Gold Silver

बीकानेर: बढ़ रही छीना-झपटी की वारदातें, राहगीर का मोबाइल छीन कर भागे नकाबपोश बदमाश

बीकानेर. शहर में छीना-झपटी की वारदातें थम नहीं रही हैं।  केईएम रोड पर एक राहगीर का नकाबपोश बाइक सवार मोबाइल छीन कर ले भागे। पीड़ित ने उनका पीछा भी किया, लेकिन रात का समय होने के कारण वे अंधेरे का फायदा उठाकर आंखों से ओझल हो गए। जानकारी के अनुसार डागा बिल्डिंग निवासी रमेश अग्रवाल तोलियासर भैरुंजी मंदिर में दर्शन कर वापस घर आ रहा था। वह पैदल मोबाइल पर बात करतेे करते केईएम रोड पहुंचा, तभी पीछे से एक बाइक पर तीन नकाबपोश आए। नकाबपोशों ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया और भाग गए। अचानक हुए घटनाक्रम से एकबारगी रमेश घबरा गया। उसने शोर-मचाया और बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन रात का समय होने से अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश आंखों से ओझल हो गए।

Join Whatsapp 26