
बीकानेर में बढ़ता कोरोना मीटर,आज फिर आएं इतने पॉजिटिव






बीकानेर। जिस तरह देश में कोरोना का मीटर बढ़ता ही जा रहा है। वैसे ही बीकानेर में भी कोरोना के पॉजिटिवों का रोजाना इजाफा हो रहा है। अभी अभी आई रिपोर्ट में 24 नये मामले आएं है। इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा अब 232 हो गया है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज आई रिपोर्ट में 24 लोग पॉजिटिव आये है।


