Gold Silver

गले और लिवर में इंफेक्शन के बढ़ रहे केस, अस्पतालों की ओपीडी में बढ़ी मरीजों की संख्या, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर्स

खुलासा न्यूज बीकानेर। प्रदेश में बारिश कम और उमस ज्यादा होने से बीमार होने के केस बढ़ गए हैं। गले में इंफेक्शन के साथ ही उल्टी-दस्त, डायरिया और कुछ मामलों में लिवर इंफेक्शन के केस भी आ रहे हैं। इसका प्रभाव इन दिनों बीकानेर के पीबीएम अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों की ओपीडी में भी देखने को मिल रहा है। यहां जनरल मेडिसिन में मरीजों की संख्या पिछले महीने के मुकाबले इस महीने बढ़ गई है। डॉक्टर्स बताते है कि बारिश आने के साथ ही आमतौर पर ट्रोपिकल डिजिट बढऩा शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार जिस तरह की गर्मी-उमस ज्यादा है। इसमें डायरिया, उल्टी-दस्त के तो मरीज आ रहे हैं। बल्कि गले और लिवर में इंफेक्शन के केस भी देखने को मिल रहे हैं। डॉक्टर ने इसके पीछे सबसे बड़ा कारण उमस, एसी और ठंडे पेय पदार्थों को माना है।

 

खान-पान से भी बढ़ रहा इंफेक्शन

तेज उमस और गर्मी में लोग राहत पाने के लिए बाजार में फलों का ठंडा ज्यूस, सॉफ्ट ड्रिंक, समेत अन्य ठंडे पेय पदार्थ पी रहे हैं। इससे इंफेक्शन बढ़ रहा है। इसके अलावा इन दिनों लोग बाहर का जंक फूड खा रहे हैं। इसमें कई मामलों में डीकंपोज मेटेरियल उपयोग में होता है। इससे लिवर और गले के इंफेक्शन बढ़ रहे हैं। इस मौसम में अपर रेस्पेरेट्री इंफेक्शन (यूआरआई) भी ज्यादा एक्टिव रहता है।

Join Whatsapp 26