Gold Silver

रेस्टोरेंट्स में बढ़ता केबिन कल्चर युवाओं को कर रहा बर्बाद, आज उस वक्त मच गया था हड़कंप जब पहुंची पुलिस

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बडे शहरों की तर्ज पर श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में भी अनेक जगहों पर खुले हुए रेस्टोरेंटों में बढ़ता केबिन कल्चर इन दिनों क्षेत्र के युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रहा है। आधुनिकता के नाम पर बहकते कदमों के चलने की दिशा आजकल इन केबिनों की ओर ही निर्धारित हो गई है एवं छोटी छोटी स्कूली बच्चियां भी इन केबिनों में पहुंच कर असुरक्षित हो रही है। रेस्टोरेंट एवं कैफे संचालकों द्वारा अधिक कमाई के चक्कर में इन केबिनों का अलग से किराया वसूल किया जा रहा है। इस किराए के एवज में निर्धारित समय के लिए इन केबिनों में एकांत दे दिया जाता है। ऐसे में आवश्यकता है कि प्रशासन सक्रिय हो एवं अपराधों का अड्डा बन रहे इन केबिनों वाले रेस्टोरेंटों पर कार्रवाई करें। अन्यथा क्षेत्र का माहौल बिगड़ते समय नहीं लगेगा। एक ऐसा ताजा मामला सोमवार को सामने आया। जिसके बाद एकबारगी हड़कंप मच गया। दरअसल श्रीडूंगरगढ़ पुलिस एक मामले की जांच पड़ताल में एक कैफे रेस्टोरेंट में पहुंची। पुलिस ने यहां बने केबिनों की तलाशी ली तो वहां एक युवक व युवती मिले। पुलिस दोनों को लेकर श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंची और दोनों के परिजनों को थाने बुलाकर सुपुर्द किया गया। पुलिस के अनुसार, शनिवार को एक नाबालिग युवती की मां की परिवाद पर नाबालिग बालिका के गलत फोटो खींचने एवं फोटो वायरल करने का मामला दर्ज हुआ था। मामले की जांच की गई तो पता चला की एक मॉल में प्रथम तल्ले पर स्थित एक कैफे में बने हुए केबिन में युवक ने बालिका के फोटो खींची थी। मौका मुआयना करने सोमवार को पुलिस कैफे पहुंची तो वहां बने केबिनों में एक युवक-युवती मिले। जिनको थाने लाकर परिजनों को सुपुर्द किया।

Join Whatsapp 26