Gold Silver

बीकानेर निगम मेयर और आयुक्त के बीच बढ़ी खींचतान, पट्‌टे किए जा रहे सार्वजनिक, वैधता पर सवाल

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर निगम मेयर और आयुक्त के बीच खींचतान बढ़ती जा रही है । अब पट्‌टे सार्वजनिक किए जा रहे है और वैधता पर सवाल उठाए जा रहे है । सवाल उठाने वाला कोई और नहीं बल्कि नगर निगम मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित स्वयं है।

दरअसल, निगम आयुक्त गोपालराम बिराड़ा ने 16 नवंबर को सभी पट्टे नवनियुक्त सचिव हंसा मीणा के एकल हस्ताक्षर से जारी करने के आदेश जारी किए थे। जिस पर महापौर ने पत्र जारी करते हुए आयुक्त से जवाब तलब किया है। पत्र में महापौर ने लिखा की आयुक्त की ओर से जारी आदेश पूर्णतया अवैध है।

Join Whatsapp 26