बीकानेर के इस थानेदारजी की बढ़ी टेंशन, विधानसभा में गूंज सकता है चर्चित देहशोषण का मामला!

बीकानेर के इस थानेदारजी की बढ़ी टेंशन, विधानसभा में गूंज सकता है चर्चित देहशोषण का मामला!

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकनेर जिला पुलिस के पॉश कॉलोनी वाले थानेदारजी के लिये देह शोषण से जुड़ा एक मामला बड़ी सिरदर्दी बना हुआ है। दर्ज होने के साथ ही मीडिया की सुर्खिया बने सर्राफा कारोबारी की नामजदगी वाले इस मामले को थानेदारजी जल्द से जल्द निपटाना चाहते है लेकिन सियासी तौर पर दबाव के चलते यह मामला निपटना थानेदारजी के बस से बाहर हो गया है। ं मीडिया वाले भी आये दिन इस मामले को लेकर जवाब-तलबी कर थानेदारजी की सिरदर्दी बढ़ा देते है। वहीं मामले की पीडि़ता ने भी अब नामजद के खिलाफ कार्यवाही को लेकर ऊंची उड़ान भरनी शुरू कर दी है,पिछले दिनों तो वह अपना परिवाद लेकर मंत्रीजी सुनवाई में पहुंच गई,अब सीएम तक पहुंचने की तैयारी है।

 

हालांकि मंत्रीजी ने तो इस मामले में थानेदारजी से जवाब तलबी नहीं की, लेकिन सीएम ने जबाव तलब कर लिया तो क्या होगा,यही सोचकर थानेदारजी की टेंशन दुगुनी बढ़ रही है। इतना ही नहीं किसी ने यह भी अफवाह उड़ा दी कि देह शोषण का यह मामला विधानसभा के चालू सत्र में भी गूंज सकता है। अगर ऐसा हुआ तो थानेदारजी के साथ हमारे कप्तान सॉब की टेंशन बढना भी तय मानी जा रही है,लेकिन फिलहाल सब खैरियत है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |