
राजस्थान में बढ़ा कोविड का खतरा ! इन जिलों में मिले 7 नए कोरोना मरीज





राजस्थान में बढ़ा कोविड का खतरा ! इन जिलों में मिले 7 नए कोरोना मरीज
राजस्थान में तेजी से कोरोना केस बढ़ रहे हैं। बुधवार को भी कोविड-19 (Covid 19) के सात नए केस सामने आए हैं। इस तरह से राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। अभी संक्रमित मरीजों में सबसे ज्यादा जयपुर में 17 मरीज हैं, इसके बाद जोधपुर में 6 मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जोधपुर एम्स में एक बालिक और एक महिला कोविड पॉजिटिव पाई गई है। जयपुर में एसएमएस अस्पताल में 2, आरयूएचएस और जयपुरिया अस्पताल में एक-एक तथा एक निजी अस्पताल में एक मरीज मिला है। वरिष्ठ डॉक्टरों का कहना है कि नए मामले भले ही सामने आए हैं, लेकिन फिलहाल घबराने जैसी की जरूरत नहीं है, क्योंकि ज्यादातर केस बेहद हल्की कैटेगरी के हैं और इनमें सामान्य फ्लू जैसे लक्षण ही देखे गए हैं। वहीं जयपुर में एक बच्चा कोविड संक्रमित मिला है, जिसे गंभीर स्थिति के चलते ICU में भर्ती करवाया गया है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और कंट्रोलर डॉ. दीपक महेश्वरी का कहना है कि कोविड के मामलों पर लगातार नजर रखी जा रही है। लोगों से बार-बार यह भी अपील की जा रही है कि घबराने की फिलहाल जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता बहुत जरूरी है।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



