बढ़ी ठिठुरन, कोहरे के कारण बीकानेर में विजिबिलिटी कम हुई , पीबीएम में मरीज़ बढ़े

बढ़ी ठिठुरन, कोहरे के कारण बीकानेर में विजिबिलिटी कम हुई , पीबीएम में मरीज़ बढ़े

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । उत्तर भारत से आ रही हवा ने राजस्थान में ठिठुरन बढ़ा दी है। बुधवार को जयपुर, सीकर, चूरू, नागौर, अजमेर, अलवर आदि जिलों में ठंड बढ़ गई है। ठंडी हवा पर धूप बेअसर रही। इधर, गंगानगर, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़ में आज सीजन का सबसे घना कोहरा देखने को मिला। इससे विजिबिलिटी काफी कम रही। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, आज सबसे कम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस चूरू में दर्ज हुआ।गंगानगर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ में हाईवे पर सुबह 10 बजे तक हेडलाइट ऑन करके गाड़ियां चलानी पड़ीं। कोहरे और तेज ठंड के कारण आज लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव देखने को मिला। लोग सुबह देरी से अपने घरों से निकले तो वहीं जगह-जगह लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन करते दिखे।

बात की जाए बीकानेर की तो सर्दी बढ़ने के साथ ही सर्दी , बुख़ार के मरीज़ भी बढ़ गए है । पी॰बी॰एम॰ में वायरल बुख़ार के मरीजो की बढ़ोतरी हुई है ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |