
बीकानेर: इस बीमारी के बढ़े केस…तो अधिकारी होंगे जिम्मेदार





बीकानेर: इस बीमारी के बढे केस…तो अधिकारी होंगे जिम्मेदार
बीकानेर। मुक्ताप्रसाद नगर सभागार में बुधवार को शहरी अस्पतालों के चिकित्सा अधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों की समीक्षा बैठक व प्रशिक्षण आयोजित हुआ। बैठक की अध्यक्षता उपमुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लोकेश गुप्ता ने की। उन्होंने साफ कहा कि किसी क्षेत्र में डेंगू के अधिक केस आने पर वहां के चिकित्सा अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार माना जाएगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा मौसम डेंगू-मलेरिया प्रसार के लिए बेहद अनुकूल है। इसलिए रोकथाम अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर पानी के पात्रों की जांच करें। लार्वा मिलने पर तुरंत नष्ट करवाएं। घर के सदस्यों को एंटी लार्वा कार्रवाई का प्रशिक्षण दें। बुखार के मरीज की मलेरिया स्लाइड बनाकर जांच भेजें। पेयजल में टेमीफॉस और खुले पानी पर एमएलओ का छिड़काव करें। बैठक में सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक व्यास और डाटा मैनेजर प्रदीप कुमार चौहान ने स्वास्थ्य कर्मियों को एंटी लार्वा और एंटी एडल्ट गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया।

