
बीकानेर रेंज में बदमाशों की हुई बढोत्तरी, पुलिस के माथे पर चिंता की लकीरें






बीकानेर रेंज में बदमाशों की हुई बढोत्तरी, पुलिस के माथे पर चिंता की लकीरें
बीकानेर। बीकानेर रेंज में बदमाशों का कुनबा बढ़ रहा है। बदमाशों की बढ़ती संख्या से पुलिस के माथे पर चिंता की लकीरें उभर रही हैं। पुलिस अब बदमाशों पर पूरी तरह से शिकंजा कसने में लगी है। बीकानेर रेंज में 23 और बदमाशों की राउडीशीट तैयार की जा रही है। रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों के निर्देशन में सक्रिय बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलने एवं राउडीशीट तैयार करने पर काम किया जा रहा है।
गौरतलब है कि रेंज के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ थाना इलाके में 1025 हिस्ट्रीशीटर हैं। बीकानेर रेंज में चार महीने 27 दिन में 173 हार्डकोर व इनामी बदमाशों को पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है। पकड़े गए बदमाशों में प्रदेश व जिला स्तरीय बदमाश भी शामिल हैं।
इतनों की और खुलेगी राउडीशीट
बीकानेर 9, श्रीगंगानगर में पांच, हनुमानगढ़ में 6, अनूपगढ़ में तीन।
292 नए बदमाशों की एचएस खोली
बीकानेर रेंज में पांच सालों में 292 नए बदमाशों की एचएस और 25 की राउडीशीट खोली गई है। पिछले चार महीने में बीकानेर में 10, श्रीगंगानगर में 16, हनुमानगढ़ में 9 व अनूपगढ़ में 2 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसके अलावा बीकानेर में 10, हनुनानगढ़ में 4 और अनूपगढ़ में एक बदमाश की राउडीशीट खोली गई है। बीकानेर रेंज में 1025 हिस्ट्रीशीटर है।
बीकानेर में 454, श्रीगंगानगर में 280, हनुमानगढ़ में 163 एवं अनूपगढ़ में 128 हिस्ट्रीशीटर हैं। रेंज में सर्वाधिक हिस्ट्रीशीटर बीकानेर में हैं।
हाल ही में इनकी खोली हिस्ट्रीशीट
मिली जानकारी के मुताबिक, बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने अभी हाल ही में बीकानेर रेंज के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ एवं अनूपगढ़ के दो-दो और आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने के आदेश पुलिस अधीक्षकों को दिए थे। आदेश में शहजाद उर्फ साजिद, साजिद, गौरव मेघवाल, इशू डागला नायक, मुकेश कुमार जाट, सोनू भाभू, गुरजन्ट सिंह उर्फ गुरदास एवं नत्थूराम उर्फ बादल नायक की हिस्ट्रीशीट खोलने के आदेश दिए थे। उनके निर्देशों को अमल में लाते हुए अब इनकी हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है।
बदमाशों की कुंडली पुलिस के पास
रेंज के सभी 1025 हिस्ट्रीशीटर पुलिस की निगरानी में हैं। 23 और सक्रिय बदमाशों की राउड़ीशीट तैयार करवाई जा रही है। बदमाशों को अपराध करने की छूट नहीं दी जा सकती। बदमाशों को पुलिस सुधरने का मौका दे रही है। पुलिस ने अब पूरी तैयारी कर रखी है। बदमाशों के नकेल कसी जाएगी। मादक पदार्थ तस्कर, हथियार तस्करों की अवैध संपति को चिन्हित किया गया है। सरकार भूमि पर कब्जे किए गए हैं, उन्हें हटाया जा रहा है। अब तक पांच बदमाशों के अवैध निर्माण को तोड़ा जा चुका है।
ओमप्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज
सबसे अधिक कोटगेट और सबसे कम हदां व महाजन में
बीकानेर में 454 हिस्ट्रीशीटर हैं। जिसमें सर्वाधिक कोटगेट थाने में 39 और सबसे कम हदां और महाजन में तीन-तीन हिस्ट्रीशीटर है। इसके अलावा कोतवाली में 11, नयाशहर में 23, मुक्ताप्रसाद में 34, सदर में 37, जेएनवीसी में 22, बीछवाल 10, गंगाशहर में 33, नाल में 9, नापासर में 21, श्रीडूंगरगढ़ में 12, सैरुणा में 9, नोखा में 32, देशनोक में 17, पांचू में 14, जसरासर में 8, कोलायत में 9, गजनेर में 9, जामसर में 9, बज्जू में 17, रणजीतपुरा में 5, हदां में 3, लूणकरनसर में 19, महाजन में 3, कालू में 10, खाजूवाला में 15, पूगल में 5, छतरगढ़ में 14, दंतौर में पांच हिस्ट्रीशीटर हैं।


