शहर में ब्लैकमेल के मामलों में बढोत्तरी, साइबर ठग आए दिन आमजन से कर रहे है ठगी - Khulasa Online शहर में ब्लैकमेल के मामलों में बढोत्तरी, साइबर ठग आए दिन आमजन से कर रहे है ठगी - Khulasa Online

शहर में ब्लैकमेल के मामलों में बढोत्तरी, साइबर ठग आए दिन आमजन से कर रहे है ठगी

बीकानेर। बीकानेर में ब्लैकमेल करने के मामले आए दिन आ रहे सामने साइबर ठग आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों से ठगी करने लगे हैं। अब साइबर बदमाशों के निशाने पर ऐसे लोग हैं, जो वाहन खरीदने के लिए निजी फाइनेंस कंपनियों से ऋण ले रहे हैं। ऐसे लोगों के फोन नंबर जुटाकर बदमाश तरह-तरह के बहाने बनाकर उनसे रुपए जमा करवा रहे हैं। लोन दिलाने से लेकर बिजली व अस्पताल का बिल जमा करने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। बड़े व प्रतिष्ठित व्यक्ति खासतौर से उनके निशाने पर हैं। वाट्सअप वीडियो कॉल के माध्यम से लडक़ी के साथ बातचीत कर हनीट्रेप में फांसने के मामले भी हाल ही में सामने आए हैं। बीकानेर अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में कई लोग वाट्सअप वीडियो कॉलकर ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज करवा रहे हैं। केस एक कोटगेट थाना क्षेत्र के रामधन से ऑनलाइन ऑर्डर बुक करने के नाम पर 53 हजार रुपए निकाल लिए गए। युवक ने किसी कंपनी से सामान खरीदने के लिए ऑर्डर किया था। ऑर्डर करने के बाद वहां से उससे कुछ डिटेल पूछी गई। कुछ देर बाद खाते से पैसे गायब हो गए। बाद में पता चला कि उसके साथ ऑनलाइन गैंबलिंग हो गई। केस दो : बीकानेर निवासी व्यवसायी सीताराम को भी किसी युवती ने वाट्ट्सअप वीडियो कॉल किया लेकिन यह प्रतिदिन हो रहे ब्लैकमेलिंग के मामलों से परिचित थे। उन्होंने अपना मोबाइल का वीडियो बंद कर सामने वाली कॉल को ही रिकॉर्ड कर लिया। इस तरह ब्लैकमेल होने से बच गए। कंपनियां बेच रही ठगों को डेटा साइबर क्राइम पुलिस की जांच में स्पष्ट हो रहा है कि ऋण देने वाली कंपनियों के यहां से ग्राहकों का डाटा लीक हो रहा है। साइबर क्राइम के एक्सपर्ट बताते हैं कि बैंक खाता व अपनी पर्सनल डिटेल किसी को भी फोन पर नहीं दी जाए। पुलिस साइबर ठगी को रोकने के लिए प्रयासरत है लेकिन जब तक आमजन सर्तक नहीं होगा, यह रुकने वाली नहीं हैं। यह है ठगी करने के तरीके – वाहन खरीदने के लिए ऋण दिलाने। – क्रेडिट कार्ड बनवाने । – बिजली, पानी, मोबाइल व हॉस्पिटल का बिल जमा कराने । – किसी भी तरह की केवाईसी कराने के नाम पर। फैक्ट फाइल दो हजार से अधिक शिकायतें बीकानेर में अब तक ऑनलाइन गैंबलिंग की 319 लोगों से अब तक ऑनलाइन गैंबलिंग 450 से अधिक को वाट्सअप वीडियो कॉल कर ब्लैकइनका कहना है: मेल करने की कोशिश 50 फीसदी शिकायतें ही पुलिस थानों में दर्ज 4.50 करोड़ ऑनलाइन धोखाधड़ी कर बदमाश बीकानेर जिले से ठग चुके -हर दिन जिले में एक से दो मामले हो रहे दर्ज तुरंत शिकायत दर्ज कराएं वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग करने वालों से पीडि़त होकर कई लोग साइबर सेल में फोन करते हैं। हर दिन दो-तीन फोन आते हैं। इस पर उन्हें सबंधित थाने की साइबर डेस्क से संपर्क कर कानूनी कार्रवाई करने की सलाह दी जाती है। ऐसे मामले दर्ज करने के लिए हर थाने में साइबर डेस्क संचालित है। रमेश सर्वटा, प्रभारी पुलिस निरीक्षक साइबर रेस्पॉंस सेल बीकानेर

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26