
इंदौर-बीकानेर-इंदौर सहित इन ट्रेनों में एसी और अन्य कोच बढाये, कैप्टन शशि ने दी जानकारी






डिब्बों की स्थाई बढोतरी *
*02 रेलसवाओं में बढाये वातानुकूलित डिब्बें*
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 02 रेलसेवाओं के डिब्बों में सैकण्ड एवं थर्ड एसी डिब्बो की स्थाई बढोतरी की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
1. गाडी संख्या 19329/19330, इंदौर-उदयपुर सिटी-इंदौर रेलसेवा में उदयपुर से दिनांक 27.12.21 से एवं उदयपुर सिटी से दिनांक 28.12.21 से 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी डिब्बों की स्थाई बढोतरी की जा रही है।
2. गाडी संख्या 19333/19334, इंदौर-बीकानेर-इंदौर रेलसेवा में इंदौर से दिनांक 01.01.22 से एवं बीकानेर से दिनांक 02.01.22 से 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी डिब्बो की स्थाई बढोतरी की जा रही है।
*डिब्बो की अस्थाई बढोतरी*
*05 रेलसेवाओं में बढार्ये डिब्बे*
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 05 रेलसेवाओं के डिब्बो में अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
1. गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर रेलसेवा में दिनांक 26.12.21 को 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
2. गाडी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा में दिनांक 26.12.21 से 28.12.21 तक 01 द्वितीय शयनयान व 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
3. गाडी संख्या 12996/12995, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 28.12.21 को एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 29.12.21 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
4. गाडी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से दिनांक 29.12.21 को तथा कोयम्बटूर से दिनांक 01.01.22 को 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
5. गाडी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 27.12.21 को एवं दादर से दिनांक 28.12.21 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।


