भाटी के गढ़ में भाटी के बिना अधूरी भाजपा

भाटी के गढ़ में भाटी के बिना अधूरी भाजपा

– जिला परिषद उपचुनाव में मुंह की खाई भाजपा ने
– भाटी खेमे के डूंगर सिंह तेहनदेसर ने देवीसिंह भाटी का समर्थन नहीं होना बीजेपी के लिए आगे भी घातक साबित होगा
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गत लोकसभा चुनाव में जरूर भाटी विरोधी भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल जीत गए हो किन्तु ग्रास रूट पर आज भी पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी की मजबूत पकड़ मानी जाती है, खासकर भाटी के गढ़ में तो भाटी ही भाजपा है और भाजपा ही भाटी है। अभी हाल ही में कोलायत विधानसभा के जिला परिषद् के उपचुनाव में भाजपा का प्रत्याशी बुरी तरह पराजित हुआ और कांग्रेस का प्रत्याशी विजय हुआ, कारण रहा पूर्व मंत्री भाटी का समर्थन नहीं मिलना।
भाटी खेमे के डूंगर सिंह तेहनदेसर ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुवे भाजपा पूरे आत्म विश्वास में थी किन्तु ग्रास रूट पर पूर्व वरिष्ठ भाजपा नेता भाटी का समर्थन नहीं होना भाजपा के लिए आने वाले पंचायत राज, निकाय एवं विधानसभा चुनाव घातक रहेगा जिसका जिला परिषद् के उपचुनाव का परिणाम सजीव उदाहरण है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |