
शराब कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, अन्य कारोबारियों में मचा हड़कंप






खुलासा न्यूज नेटवर्क। बीकानेर संभाग के चूरू जिले की तारानगर तहसील में आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने पुराने टेलीफोन एक्सचेंज के पास ठिकाने पर छापा मारा। चार जिलों के आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम की संयुक्त कार्रवाई शनिवार को सुबह 6 बजे शुरू हुई, जो देर शाम तक जारी रही। टीम में जयपुर, सीकर, चूरू और झंझुनू आयकर विभाग के अधिकारी शामिल है, जो दस्तावेज खंगाले जाकर अघोषित आय का पता लगाने में जुटे हुए हैं। वाइन, खनन और टोल कारोबारी नूर मोहम्मद के जोधपुर स्थित ठिकानों पर कार्रवाई के दौरान इनकम टैक्स विभाग को नूर मोहम्मद के पैतृक गांव चूरू जिले के तारानगर में भी अघोषित आय की सूचना मिली थी, जिसके बाद यहां नूर मोहम्मद के 2 रिश्तेदार चांद खान और शोयब नागरा के मकानों पर इनकम टैक्स विभाग की टीमें पहुंची। टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए न केवल यहां दस्तावेजों को खंगाला, बल्कि पूछताछ भी की। इस दौरान पुलिस का जाब्ता भी मौके पर मौजूद रहा।
इधर, शहर में बड़े स्तर पर इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई की सूचना के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार अपने प्रतिष्ठान बंद करके चले गए। आयकर विभाग की टीम कार्रवाई में जुटी हुई है, जिसके बारे में अभी कोई विस्तृत ब्योरा नहीं मिल सका है। शनिवार सुबह 4 गाडिय़ों में करीब 10 से ज्यादा अधिकारी कार्रवाई के लिए आए। सभी गाडिय़ां जयपुर नंबर की है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में वाइन और टोल कारोबारी नूर मोहम्मद के प्रत्येक बिजनेस ठिकाने पर कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि उनके जोधपुर, जयपुर, आगरा, मथुरा स्थित कारोबार ठिकानों पर भी जांच चल रही है।


