
प्रदेश में 3 बड़े समूहों पर आयकर छापेमारी, जब्त दस्तावेजों से खुलासा कर सकता है आयकर विभाग!






जयपुर: प्रदेश में बड़ी राजनैतिक उठापटक के बीच आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. कल से आयकर विभाग के अफसर प्रदेश के 3 बड़े समूहों पर जांच कार्रवाई कर रहे हैं. आयकर विभाग की टीमों ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा के आम्रपाली ज्वैलरी समूह में निदेशक केसी अजमेरा के आवास पर भी छापा मारा.
आयकर विभाग की टीमों के करीब 250 लोग इसमें जुटे हुए हैं. जयपुर में 20, कोटा में 6, दिल्ली में 8 और मुम्बई में 9 जगह छापेमारी चल रही है. इनमें ओम कोठारी ग्रुप, राजीव अरोड़ा ग्रुप और होटल फेयरमोंट ग्रुप से जुड़े ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है.
कई अन्य गड़बड़ियां सामने आई:
आयकर विभाग ने जांच में अवैध राशि को प्रोपार्टी माकेट में निवेश करने, ज्वैलरी और एंटीक उत्पादों से अवैध धन कमाकर बुलियन ट्रेडिंग और कई अन्य गड़बड़ियां सामने लाने की बात कही है. सिविल लाइंस के शिवाजी नगर में आयकर कार्रवाई चल रही.


