
बीकानेर मे इस कंपनी पर आयकर विभाग की कार्रवाई,मचा हड़कंप






बीकानेर। जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र के खारा मे बुधवार को आयकर.विभाग ने एक कंपनी मे कार्रवाई की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खारा स्थित प्लास्टर ऑफ पेरिस बनाने व मार्केटिंग करने वाली एक कंपनी पर आयकर के अधिकारियों ने पहुच कर कार्रवाई की है। आयकर विभाग की कार्यवाही से खारा स्थित सभी फैक्ट्री मे हड़कंप मच गया है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस कंपनी की फैक्ट्रियों व संपर्क के लोगों पर कार्रवाई हो रही है। बुधवार सुबह सवेरे ही फैक्ट्री पर करीब पंद्रह आयकर अधिकारी पहुंच गए, जो रिकार्ड काे खंगाल रहे हैं।
आयकर विभाग को प्लास्टर ऑफ पेरिस से जुड़ी इस कंपनी के लेनदेन में कमियां मिली थी। इसी आधार पर कंपनी के ठिकानों पर अचानक पहुंचे अधिकारियों ने रिकार्ड कब्जे में लेने शुरू कर दिए हैं। ये कंपनी खुद भी प्लास्टर ऑफ पेरिस बना रही है, वहीं कई अन्य फैक्ट्रियों से भी प्लास्टर ऑफ पेरिस लेकर अपने ब्रांड के साथ मार्केटिंग करती है। इस कार्रवाई के चलते फैक्ट्री में अब किसी के जाने पर मनाही है। पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया है।
आयकर विभाग ने आज ही प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी प्लास्टर ऑफ पेरिस सहित कुछ अन्य फैक्ट्रियों पर भी कार्रवाई की है।


