
आयकर विभाग की टीम ने कर चोरी को लेकर 27 ठिकानो पर दबिश देकर वापस लौटी






बीकानेर। जिले मे.आयकर विभाग की टीम ने तीन दिन का तक पीओपी कारोबारी के यहा कार्रवाई को अंजाम देकर गई है। कार्रवाई के बाद अब आईटी डिपार्टमेंट के अफसर सभी २७ ठिकानों से वापस लौट आए हैं। सर्च के दौरान अधिकारियों को कर चोरी से जुड़े कई अहम सबूत मिले हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि तीन दिन बाद भी संबंधित कारोबारी ने कोई सरेंडर नहीं किया। ऐसे में अधिकारियों की विभागीय कार्रवाई जारी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को पीओपी कारोबार से जुड़े एक कारोबारी के बीकानेर सहित अलवर तथा दिल्ली के व्यापारिक और आवासीय ठिकानों पर आईटी डिपार्टमेंट के सहायक निदेशक अरविन्द कुमार मीणा के नेतृत्व में सर्च शुरू हुई थी। तीन दिन में अधिकारियों ने बीकानेर में बड़ी कर चोरी होने के प्रमाण जुटाए हैं। उन्हें संबंधित फर्म द्वारा बीकानेर से ही बिना बिल कच्चे माल की खरीद से जुड़े सबूत भी मिले पीओपी कारोबारी के यहां सर्च पूरी होने के बाद अब इनकम टैक्स के अधिकारी बीकानेर के बड़े जिप्सम कारोबारियों के यहां आगामी दिनों में जांच शुरू करेगी। जिन जिप्सम कारोबारियों के यहां जांच होगी, उनके खिलाफ पीओपी कारोबारी के यहां की गई सर्च में प्रमाण मिले हैं।


