
आयकर विभाग ने शहर के मोबाइल कारोबारी के किया सर्वे





बीकानेर। शहर के व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक मोबाइल कारोबारी के यहां पर आयकर की टीम ने सर्वे की कार्यवाही से सभी मोबाइल कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।पिछले दिनों जयपुर में एक कारोबारी के यहां किए गए सर्वे में संबंधित कारोबारी से जुड़े दस्तावेज मिले थे।बताया जाता है कि जिस कारोबारी के यहां आयकर टीम सर्वे कर रही है उससे जुड़े अन्य व्यापारिक ठिकानों की जांच हो सकती है। मोबाइल कारोबारी के आयकर रिटर्न और एडवांस टैक्स सहित अन्य पहलुओं की जांच भी की जाएगी। हालांकि इस संबंध में आयकर विभाग के उच्चाधिकारियों ने मोबाइल कारोबारी के संबंध में कोई पत्ता खोलने से इंकार किया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |