
सर्दियों के मौसम में डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें, दूर होगा जोड़ों का दर्द






सर्दियों का मौसम अपने साथ कई तरह की दिक्कतें लेकर आता है. इनमें से एक है जोड़ों के दर्द की समस्या. ठंड के मौसम में ज्यादातर लोगों खासकर बुजुर्गों के हड्डियों और जोड़ों मे दर्द (Joint Pain) होने लगता है. दवाइयों और मालिश के अलावा खाने-पीने की कुछ चीजें भी जोड़ों के दर्द को दूर करने का काम करती हैं. आइए जानते हैं इन 5 चीजों के बारे में.
केसर-हल्दी दूध- कई शोध में ये दावा किया जा चुका है कि हल्दी गठिया के दर्द में बहुत कारगर है. हल्दी में पाए जाने वाले एंटी इंफ्लेमेटरी गुण जोड़ों के दर्द में आराम पहुंचाते हैं. वहीं दूध कैल्शियम का अच्छा स्त्रोत होता है जो हड्डियों को मजबूत बनाता है. ठंड के मौसम में एक ग्लास गर्म हल्दी दूध में केसर डालकर पिएं. इससे आपकी हड्डियों की समस्या दूर होगी.
अमरूद और पनीर का सलाद- कुरकुरे अमरूद में, कटा हुआ पनीर, गुड़ और थोड़ी सी इमली डालकर सलाद तैयार कर लें. सर्दियों में ये सलाद बहुत स्वादिष्ट लगता है. अमरूद और पनीर में कैल्शियम होता है जो जोड़ों के दर्द को कम करता है. आप अपने स्वाद के अनुसार इस सलाद में और भी पौष्टिक चीजें डाल सकते हैं.
ब्रोकली और बादाम का सूप- सर्दियों के मौसम में गर्मागर्म सूप बहुत फायदेमंद होता है. ब्रोकली और बादाम में कैल्शियम और ओमेगा 3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है. ठंड के मौसम में ये सूप हड्डियों के लिए टॉनिक का काम करता है.


