
अस्थाई खाद्यान्न सहायता श्रेणी में मूल ओबीसी की वंचित जातियों को भी करें शामिल





बीकानेर। राजस्थान सरकार द्वारा बनाई गई अस्थाई खाद्यान्न सहायता श्रेणी में मूल ओबीसी की वंचित जातियों को शामिल करने के लिये भाजपा जनप्रतिनिधियों के एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि राज्य सरकार के रसद मंत्रालय द्वारा जो अस्थायी खाद्यान्न सूची बनाई गई है उसमें मूल ओबीसी की हाथ से काम करने वाली विभिन्न जातियों को राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा वोटों की राजनीति करते हुए शामिल नहीं किया जाने के विरोध में आज भाजपा ओबीसी जनप्रतिनिधियो का शिष्टमंडल जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस हेतु कल केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से भी फोन पर वार्ता भी की गई थी उन्होंने भी मुख्यमंत्री गहलोत से वार्ता कर नाम शामिल करनवाने का आश्वासन दिया है।अशोक बोबरवाल ने कहा कि अगर इन जातियों को विशेष सहायता श्रेणी में शामिल नहीं किया गया तो ओबीसी समाज प्रदर्शन करेगा। शिष्टमंडल में वार्ड 24 पार्षद मुकेश पंवार,वार्ड 20 पार्षद वीरेंद्र करल, वार्ड 19 पार्षद माणक कुमावत, अधिवक्ता निमेश सुथार, वार्ड 21 पार्षद प्रतिनिधि धनराज नाई, भाजपा सहकारी प्रकोष्ठ संयोजक शिव रतन प्रजापत,गिरधारी सुथार, आदि लोग शामिल हुए।


