पशुओं के चोरी हो जाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही

पशुओं के चोरी हो जाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही

बीकानेर,4 जनवरी। पशुओं के चोरी हो जाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। ऐसी ही घटनाएं नेाखा क्षेत्र से सामने आयी हैं। जहां पर अज्ञात चोरों ने सर्द रात का फायदा उठाकर किसानों के घरों से बकरी-बकरे चोरी कर ले गए।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों में अज्ञात चोर जो कि बोलेरो लेकर आते है और मौका पाते ही पशुओं को चेारी कर ले जाते है। अज्ञात चोरों ने दावा,सिलवा,टाट गांव में पशुओं को चोरी किया है। अज्ञात चोरों ने भंवर ङ्क्षसह के घर से एक बकरी,अमराराम के घर से दो बकरे,सिलवा गांव के रेंवतराम एक बकरा,एक घेटा,टांट गांव में प्रेमसिंह के घर से एक बकरी चोरी कर ले गए। इस सम्बंध में सरपंच खुमचंद ने भी चोरों को पकडऩे की मांग की है। ग्रामीण भी अब पशु चोरों से परेशान है और लगातार चोरों को पकडऩे की मांग उठने लगी हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |