आगजनी की घटनाएं,बड़े हादसे टले,सामान जलकर राख

आगजनी की घटनाएं,बड़े हादसे टले,सामान जलकर राख

खुलासा न्यूज,बीकानेर। एक ओर जहां राज्य सरकार ने पटाखे छोडऩे पर पाबंदी लगाई थी। वहीं दूसरी ओर बीकानेर में इसका असर देखने को कम मिला।पटाखों से कुछ जगह आग लगने के समाचार भी मिले है। हालांकी इनसे कोई बड़े हादसे तो नहीं हुए। किन्तु कुछ जगह पर नुकसान जरूर हुआ है। वहीं कुछ जगहों पर लापरवाही भी आगजनी का कारण बनी। कोटगेट थाना क्षेत्र में के ई एम रोड पर सहल पैलेस बिल्डिंग स्थित एक कपड़े की दुकान में आग लगने से सामान जलकर राख हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने एक घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ऐसी जानकारी मिल रही है कि शार्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लगी। उधर गंगाशहर रोड पर भवानी होटल के पीछे राजधानी डीजल्स वर्कशॉप में आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार पूजन के बाद दीपक की लौ से आग लगने से लपटों ने वर्कशॉप को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके कारण सामान जलकर राख हो गया और लाखों के नुकसान की आशंका है। आग की लपटे देख मोहल्लेवासियों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। जिसके बाद पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |