शहर के दो थाना इलाकों में महिलाओं के साथ हुई वारदात

शहर के दो थाना इलाकों में महिलाओं के साथ हुई वारदात

खुलासा न्यूज, बीकानेर। चाक चौबंद पुलिसिंग का दावा करने वाली जिला पुलिस के लिये लूटमार करने वाले बदमाश चैलेज बनते जा रहे है। आये दिन ये बदमाश किसी न किसी थाना क्षेत्र में लूट खसोट की वारदात को अंजाम देने ेसे बात नहीं आ रहे। और पीडि़त अपने आप को असहाय महसूस कर रहे है। शहर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में महिलाओं के साथ लूटपाट की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार नयाशहर इलाके में शाम को ईदगाह बारी के पास राह चलती महिला के गले से चैन छीन ले जाने से खलबली मच गई। जानकारी मिली है कि बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। वारदात की जानकारी के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने उनके सामने घटना का विरोध जताया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं, कोतवाली थाना क्षेत्र में भी शाम को बदमाश एक महिला के पर्स को काटकर बैग छीनकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि विजय शॉपिंग मॉल से पहले टैक्सी का इंतजार कर रही महिला के पर्स को काटकर बाइक सवार रुपए छीन ले गये। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि पिछले दो दिनों में यह दूसरी घटना है, परंतु घटना को अंजाम देने वाले पुलिस की पकड़ से दूर है। जबकि घटना स्थल से महज सौ मीटर दूरी पर यातायात पुलिस के जवान खड़े रहते है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |