
रामदेवरा पदयात्रा के कार्यालय का शुभांरभ, 24 को बाबा रामदेव का जागरण





बीकानेर. मस्त मंडल सेवा संस्था, गंगाशहर के रामदेवरा पदयात्रा के कार्यालय शुभांरभ आज इन्द्रा चौक गंगाशहर में संस्था की संरक्षक सरोज देवी सामसुखा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुलचन्द सामसुखा, हनुमान रांका, माणक चन्द झाबक, विजय मालु, पुनमचन्द चौरड़ीया व अन्य कार्यकर्ता व गणमान्य वक्ति उपस्थित थे। संस्था के देवेन्द्र बैद ने बताया की 22 अगस्त को एक सांय राष्ट्र के नाम देश भक्ति गीतों का एंव 24 अगस्त को बाबा रामदेव जी का जागरण का कार्यक्रम इन्द्रा चौक गंगाशहर में रखा गया है। संस्था की रामदेवरा पदयात्रा व सेवा शिविर का प्रस्थान 28 अगस्त को प्रात: 6 बजे होगा।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



