श्री होलिडेज टूर एंड ट्रेवल्स का हुआ शुभारम्भ

श्री होलिडेज टूर एंड ट्रेवल्स का हुआ शुभारम्भ

बीकानेर। गोगागेट स्थित कोचरों की दादाबाड़ी के सामने श्री होलिडेज टूर एंड ट्रेवल्स का शुक्रवार को शुभारम्भ किया गया।महेन्द्र कोचर ने बताया कि शुभारम्भ महापौर सुशीला कंवर, उपमहापौर राजेन्द्र पंवार, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका, पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा, डॉ. धनपत कोचर व विजय कोचर द्वारा किया गया।  श्री होलिडेज के हेमन्त कोचर ने बताया कि पासपोर्ट, कार/टैक्सी, एयरटिकट, रेलवे टिकट, वीजा, होटल बुकिंग के साथ डोमेस्टिक व इंटरनेशनल पैकेज की सुविधा उपलब्ध रहेगी।सुरेन्द्र कोचर ने बताया कि शुभारम्भ अवसर पर कुनाल कोचर, हेमन्त कोचर, सीए विनोद पारख, मनोज कोचर, राजेन्द्र कोचर, डॉ. संजय कोचर, विनोद हीरावत, सुरेन्द्र हीरावत, ऋषभ खींवसरा, पीयूष नाहटा, सुरेन्द्र कोचर, हेमन्त सिंघी, महेन्द्र कोचर, निहालचन्द कोचर, माणकचन्द कोचर, अमित हीरावत, मनोज भूरा, आशीष सेठिया, लीला देवी पारख, अंजू देवी हीरावत, सुनीता कोचर, प्रतीक कोचर, जितेन्द्र कोचर, पूर्वा कोचर, वासु सिंघी, शुभ्रा सेठिया सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |