सागर सेल्स कॉपोर्रेशन के नूतन शोरूम का उद्घाटन, एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे प्रोडेक्ट

सागर सेल्स कॉपोर्रेशन के नूतन शोरूम का उद्घाटन, एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे प्रोडेक्ट

खुलासा न्यूज बीकानेर। भारत की अग्रणी निर्माण सामग्री निर्माता कम्पनियों में से एक एस्टूल लिमिटेड ने आज अपनी बाय वेयर रेंज के लिये बीकानेर जिले का प्रथम डिस्प्ले सेन्टर लांच किया। इस डिस्प्ले सेन्टर का उद्घाटन बीकानेर की लब्ध प्रतिष्ठित फर्म सागर सेल्स कॉपोर्रेशन के नूतन शोरूम में Astral-shopee के रूप में भव्य आयोजन के साथ सम्पन्न हुआ। यहां पर Astral कम्पनी के सारे प्रोडेक्ट एक ही छत के नीचे विस्तृत रेंज के साथ उपलब्ध रहेंगे। शोरूम के प्रबंध संचालक बालमुकुंद पुरोहित ने बताया कि एस्ट्रल बाय वेयर कम्पनी से राजस्थान स्टेट के हैड रजत वर्मा ने प्रोजेक्ट की पूर्ण जानकारी देते हुए। एस्टल बाथ वेयर के सेनेडी वेयर प्रोडेक्ट एवं नल की डिजाइन तकनीकी नवाचारों एवं विश्व स्तरीय मानकों में सौन्दर्य शास्त्र एवं कार्य क्षमता दोनों में उत्कृष्ट है। इस अवसर पर बीकानेर छोटी काशी के अनंत विभूषित राष्ट्रसंत पूज्य दाताश्री रामेश्वरानंद एवं शहर के अनेकों नेक गणमान्य इंजिनियर आर्किरेक्टस कॉन्टेक्टर एवं प्लम्बर इत्यादि सभी बन्धु उपस्थित हुए।

Join Whatsapp 26