Gold Silver

बीकानेर/ UTL के नये शोरूम का उद्घाटन, । मंत्री कल्ला ने सोलर के फायदें बताये

खुलासा न्यूज़, बीकानेर । आज सब्जी मंडी शिव धर्म काँटा के पास में मेक एनर्जी सोल्यूसन (UTL) के नये शोरूम का उद्घाटन शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने किया । मंत्री कल्ला ने सोलर के फायदें बताये । इस उद्यान के शुभ अवसर पर मौजूद लोगों मे वार्ड न. 20 पार्षद प्रत्याशी गणपत प्रजापत, वार्ड न. पार्षद मुन्नीराम कूकणा, वार्ड 18 प्रत्याशी मुरली स्वामी भवरलाल कुकणा कुम्हार महासभा अध्यक्ष रामलाल, प्रेम, आकाश, दिनेश जाखड़, सुर्यप्रकाश, नवरतन, राधेश्याम आदी लोग उचाटन समारोह में मौजूद रहे ।

Join Whatsapp 26