एक्सिस बैंक की नई शाखा का उद्घाटन

एक्सिस बैंक की नई शाखा का उद्घाटन

बीकानेर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने शुक्रवार को एक्सिस बैंक की बीछवाल शाखा का उद्घाटन किया। इस दौरान राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी. पी. सिंह, आर्मी स्टेशन के सुरक्षा अधिकारी कर्नल एस. के. सिंह, श्रीगंगानगर क्लस्टर प्रमुख मदन मोहन शर्मा, जोनल हैड रुरल लैंडिंग सत्येन्द्र मिश्रा, शाखा प्रमुख जगदीश जाट, और उप शाखा प्रमुख विपिन जोशी भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस अवसर पर डीपीएस के चेयरमैन भरत कुमार, उरमूल डेयरी के एमडी बी. एल. बिश्नोई, उद्योगपति अतुल डूडी, आनंद अग्रवाल, गोपाल कूकणा, श्रीराम गोदारा, महीप दफ्तरी, सरपंच रूघाराम, बेगाराम लेघा, डॉ नरेंद्र, मनोज मूंड, रामनारायण ज्याणी, प्रवीण व्यास, इंदीवर दुबे, ओम गोदारा सहित बड़ी संख्या में अनेक लोग मौजूद रहे।
नई शाखा के माध्यम से, बैंक अपने ग्राहकों को खुदरा शाखा बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं की एक श्रृंखला उपलब्ध करवाएगी। इनमें चालू खाते, बचत खाते और व्यक्तिगत ऋण, गृह ऋण, वाहन ऋण, स्वर्ण ऋण, कृषि ऋण, व्यवसाय ऋण, प्रतिभूति पर ऋण आदि प्रमुख हैं। वर्तमान में एक्सिस बैंक की राजस्थान राज्य में 178 शाखाएँ और 380 एटीएम हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |