Gold Silver

वैदिक मंत्रोच्चार की गूंज से समकित इंस्टिट्यूट का उद्घाटन

बीकानेर. गोगागेट सर्किल स्थित पशूचिकित्सालय के पास रविवार को समकित इंस्टिट्यूट का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उद्धघाटन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयपुर से पधारे ख्यातनाम प्रोफेसर त्रिलोक कुमार जैनए; डीन मैनेजमेंट रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक द फोरकास्ट हाउस डॉ नंदकिशोर पुरोहित पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार ने की।
इस अवसर पर प्रोफेसर जैन ने कॉमर्स स्टूडेंट्स को सीएए सीएसए सीएमए और स्टार्टअप के बारे में जानकारी दी। वही डॉ नंदकिशोर पुरोहित शिक्षा अध्ययन में एकाग्रता और यादाश्त बढ़ाने के टिप्स देते हुए छात्रों को आधुनिकता के साथ जुड़ने और स्मार्ट वर्क के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ नंदकिशोर पुरोहित ने आगुन्तको की रूचि देखते हुए जल्द ही समकित इंस्टीट्यूट के साथ सात दिवसीय नि:शुल्क ज्योतिषय प्रशिक्षण शिविर की घोषणा की।
संस्थान के सूर्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि निदेशक टीम में 15 से 25 वर्ष का शैक्षिक अनुभव रखने वाले प्रोफेसर्स है। इंस्टीट्यूट में 11वी क्लास से ही उनकी रुचि के अनुसार नियमित क्लासेज के साथ अतिरिक्त सरकारी गैर सरकारी प्रतियोगी परीक्षा की सवा घण्टे नियमित तैयारी करवाई जाएगी। कार्यक्रम में नई शिक्षा पद्धति के बारे में भी चर्चा की गई तथा बीकानेर के प्रबुद्ध व्यक्तियों ने समकित इंस्टिट्यूट को एकमात्र ऐसा स्थान बताया जो बीकानेर के विकास में चार चांद लगाने वाला होगा एसंपूर्ण बीकानेर में एकमात्र औद्योगिक व कॉमर्स के क्षेत्र में युवाओं की उन्नति का स्थान बताया एकई गणमान्य व्यक्तियों ने इसके लिए संस्कृति इंस्टीट्यूट को बधाई दी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की !
उद्धघाटन मौके पर डॉ मनोहरसिंह, आर. रांकावत, भानुप्रताप पणिया, भव्य, निरूपा जैन, श्रेया शर्मा, नारायण सोनी, नितेश स्वामी, अक्षत वर्मा, निकिता शेखावत, श्रेयांश बांठिया, कुसुम और साक्षी व्यास आदि उपस्थित थे।

Join Whatsapp 26