Gold Silver

हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन

बीकानेर. आजाद नगर पार्क में हाई मास्क लाइट का उद्घाटन हल्दीराम प्याऊ स्थित आजाद नगर के आजाद पार्क में वार्ड नंबर 10 के पार्षद सुरेंद्र सिंह राठौड़ के कर कमलों से हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में पार्षद को शैतान सिंह राठौड़ के द्वारा साफा पहनाया गया जबकि शॉल उड़ाकर प्रभु सिंह राठौड़ ने सम्मानित किया। मोहल्ले के रमेश भारी, अशोक यादव, अधिवक्ता अनिल बिश्नोई, विकास पूनिया, जितेंद्र सिंह, महेश सिंह, रविंद्र भटनागर, उदय भान सिंह, राजेश कुमार ,राजेंद्र गुर्जर, राकेश गुर्जर, सूर्यवीर सिंह आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया। आजाद नगर पार्क में अनावरण पट्टिका को मोहल्ले वासियों को सुपुर्द करते हुए सुरेंद्र सिंह ने मोहल्ले के विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहने का अपना वादा दोहराया। मोहल्ले वासियों ने पार्क में ट्यूबवेल तथा हाई मास्ट लाइट लगने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र भटनागर ने किया।

Join Whatsapp 26