बीकानेर जिला उद्योग संघ में हाईटेक वीसी रूम का उद्धघाटन

बीकानेर जिला उद्योग संघ में हाईटेक वीसी रूम का उद्धघाटन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ में कोरोना के कारण सरकारी एडवाइजरी व वर्तमान समय में सोसियल डिस्टेंसिंग की पालना नियमों को ध्यान में रखते हुए उद्योग संघ परिसर के कोंफ्रेंस होल में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ औद्योगिक व व्यापारिक संवादों हेतु में हाईटेक वीडियो कोंफ्रेंसिंग रूम का उद्धघाटन जिला कलक्टर नमित मेहता, स्वामी रामेश्वरानंद जी महाराज, अतिरिक्त जिला कलक्टर ए.एच. गोरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल. मीणा एवं राजस्थान वूलन इंडस्ट्रीज एसोशियेशन के अध्यक्ष कमल कल्ला के कर कमलों से हुआ । जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा बनाया गया हाईटेक वीसी रूम वर्तमान समय की मांग है और यह उद्योग व व्यापार जगत के लिए दूर बैठे अपने क्रेताओं व विक्रेताओं से आपसी संवाद हेतु कारगर सिद्ध होगा । स्वामी रामेश्वरानंद जी महाराज ने बताया कि यह वीसी रूम पूरे बीकानेर जिले में अपनी एक अलग ही पहचान बनाएगा और यह उद्योग व व्यापार जगत के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ए.एच. गोरी ने बताया कि राज्य सरकार की सोसियल डिस्टेंसिंग की पालना को ध्यान में रखते हुए बीकानेर जिला उद्योग संघ का यह कदम कोरोना की चेन तोडऩे में जरूर प्रभावी रूप से कार्य करेगा। इस अवसर पर अतिथियों ने वीसी रूम निर्माण में अपना सम्पूर्ण समय देने वाले मनीष तापडिय़ा व किशन मूंधड़ा का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया । इस अवसर पर सचिव विनोद गोयल, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू, अनंतवीर जैन, बीकानेर बड़ी एसोशियेशन अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, पार्षद पुनीत शर्मा, निर्मल पारख, दिलीप रंगा, श्रीधर शर्मा, राजाराम सारडा, सुभाष मित्तल, विजय जैन, डॉ. पंकज मोहता, राजकुमार पचीसिया, संदीप मुसरफ, पवन पचीसिया व गौरव मूंधड़ा आदि शामिल हुए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |