जोगियासन स्कूल के मुख्य द्वार का किया लोकार्पण

जोगियासन स्कूल के मुख्य द्वार का किया लोकार्पण

 

लूणकरनसर.
राजस्थान में कांग्रेस शासन के दौरान शिक्षा का सतत विकास हुआ है गांव के बच्चे भी फराटेदार इंग्लिश बोले इसके लिए हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गांवो में इंग्लिश माध्यम जैसी सौगात दी है यह बात मंगलवार को पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने जोगियासन स्कूल के मुख्य द्वार के उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि गांव स्तर पर बच्चों को उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा में मुहैया कराने का प्रयास किया गया है स्कूलों मे स्टाफ की कमी नहीं रहे जिसके लिए नई भर्तियां भी सरकार द्वारा खोली गई है।
इस मौके पर कांग्रेस नेता एवं पूर्व प्रधान गोविन्दराम गोदारा, तहसीलदार रामनाथ शर्मा, विकास अधिकारी शीला देवी, उप सरपंच गणेशाराम मेघवाल, सहायक अभियंता रामकुमार विश्नोई, कनिष्ठ अभियंता अमित कुमार ओझा भी संबोधित किया । इस मौके पर जीएसएस अध्यक्ष मूलाराम कलकल, परचून संघ के अध्यक्ष नोरतमल अग्रवाल, लूणकरणसर बजरंग धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष पवन खेतान व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजाराम जाखड़ खोडाला उप सरपंच भागीरथ डूडी, हनुमान गोदारा, दौलतराम डोगीवाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बीरबल हुड्डा, रूपाराम गोदारा, पनाराम गुलेरिया, पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष गोविंदराम गोदारा पूरखनाथ, मदननाथ चौहान, चेतननाथ चौहान, युवा नेता हेतराम गोदारा छट्टासर, सोहननाथ भादू, जगदीशनाथ, ख्यालीराम महिया, दीनदयाल मुद्गल समेत लोग रहे। पन्नाराम गुलेरिया के निवास स्थान पर सम्मान समारोह रखा गया अतिथियों का भोजन कार्यक्रम था साथ में जन सुनवाई की गई उनके निवास स्थान पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |