
जिनके हाथों में जेल की सुरक्षा वहीं पहुंचा रहे है कैदियों को सामान






जिनके हाथों में जेल की सुरक्षा वहीं पहुंचा रहे है कैदियों को सामान
होमगार्ड की शर्ट की जेब से छुपाकर लाई गई सिम बरामद की
बीकानेर। केन्द्रीय कारागार में आये दिन केदियों के पास मोबाइल व मादक पदार्थ मिलने की शिकायतें सामने आ ती है। पुलिस इतनी सुरक्षा के अंदर से कैदियों के पास बाहर से समान जा रहा है। ये सामान कोई दूसरा नहीं वहीं पर कार्यरर्त होमगार्ड व अन्य द्वारा पहुंचाया जा रहा है। इसका एक ताजा मामला सामने आया है। बीछवाल थाने में राकेश कुमार पुत्र नाथूराम मेघवाल निवासी राबडिवा ने अरबन होमगार्ड जेठाराम पुत्र भंवराराम के खिलाफ आरएसी द्वारा पारी बदली गई गार्ड की कारागृह में प्रवेश होते समय जब तलाशी ली गई तो होमगार्ड ने 1008 की वर्दी के शर्ट की जेब में छुपाकर लाई सिम बरामद की। पूछताछ करने पर संतोषजनक जबाब नहीं दिया गया है। बीछवाल पुलिस ने जेठाराम के खिलाफ मामला दर्ज जांच सुरेश कुमार यादव सउनि आईसी थानाधिकारी को दी गई है। जब सुरक्षा करने वाले की कैदियों को सामान पहुंचा रहे है तो आखिर जेल की सुरक्षा कैसे होगी।


