बीकानेर पुर्व के वार्ड 48 में झंवर के नेतृत्व में निकली हाथ से हाथ जोड़ों पदयात्रा

बीकानेर पुर्व के वार्ड 48 में झंवर के नेतृत्व में निकली हाथ से हाथ जोड़ों पदयात्रा

बीकानेर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शुरू हुई हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत पूर्व संसदीय सचिव कन्हैया लाल झंवर के नेतृत्व में शनिवार दिनांक 04 फरवरी 2023 दोपहर 02:00 बजे बीकानेर पुर्व के वार्ड नं. 48 बान्द्रा बास आयुर्वेदिक चिकित्सालय के पास से शुरू होकर, वाल्मीकी बस्ती, सवालखी की तलाई, जिगी तलाई, जम्भेश्वर भगवान मन्दिर पंचमुखी हनुमान जी का मन्दिर होते हुए बान्द्रा बास मुख्य रोड़ शहीद रफीक समेजा मार्ग पर सम्पन्न हुई । पदयात्रा के इस कार्यक्रम की श्रृंखला में डूंगर रामजी गेधर (अध्यक्ष, शिल्प एवं माटीकला बोर्ड), मदन गोपाल मेघवाल (डां भीमराव अम्बेडकर फाउडेशन) गजेन्द्र सिंह सांखला,आनन्द सिंह सोढ़ा (ब्लॉक अध्यक्ष), सहजाद भुटटा (ब्लॉक अध्यक्ष ) सुमिच कोचर (ब्लॉकअध्यक्ष) नन्दलाल जावा, मनोज जनागल, सुनील गेधर, अब्दुल वाहिद, करणी सिंहराजपुरोहित, राहुल जादुसंगत, सतीश मैनी, नुरदीन, अमिनुदीन, सुनीता गौड़, राज भटनागर,मुमताज शेख, गाजानन्द शर्मा, कन्हैयालाल बोथरा, रिद्वकरण सेठिया, नन्दराम गोदारा,
लालचन्द गहलोत, आनन्द गोदारा, भंवरलाल धायल, नीरज समेजा, लक्षमण गहलोत, हारूणराठौड़, सरीफ समेजा, मोहम्मद भाई, मोइनूदीन कोहरी, मोलाबक्स, सलीम जी कल्लर, सतीशमोहम्मद अली, श्रीकिशन जोशी, शंकरलाल जी जाजड़ा, श्याम सुन्दर पारीक, अजय जीचौहान, मदन मेघवाल, रामेश्वर लेखाला, हजारी देवड़ा, फारूक, मिलन गहलोत, अनारदीन,हसन गौरी, सरदार अमरित सिंह, सहित सर्व समाज के गणमान्य मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |