बीकानेर पूर्व के वार्ड 12 व 34 में झंवर के नेतृत्व में निकली ‘हाथ से हाथ जोड़ों पदयात्रा

बीकानेर पूर्व के वार्ड 12 व 34 में झंवर के नेतृत्व में निकली ‘हाथ से हाथ जोड़ों पदयात्रा

बीकानेर | प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शुरू हुई हाथ से हाथ जोड़ो अभियान केतहत पूर्व संसदीय सचिव व प्रत्याशी बीकानेर (पूर्व) विधानसभा कन्हैया लाल झंवर के नेतृत्व
में रविवार दिनांक 05 फरवरी 2023 दोपहर 02:00 बजे बीकानेर पूर्व के वार्ड नं. 12 व 34 के क्षेत्र व्यास कॉलोनी के गौतम सर्किल डॉक्टर सुलेमानी जी के घर के पास से शुरू होकर कृष्णा हॉस्पिटल जेएनवी के आगे से होते हुए ज्ञानोदय टाइपिंग पहुंचकर वहां से हेमू सर्किल होते हुए मूर्ति सर्किल पहुंचकर जनसभा के साथ सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान क्षेत्रवासियो द्वारा जगह-जगह माला पहनाकर यात्रा का अभिवादन किया ।पदयात्रा के इस कार्यक्रम की श्रृंखला में मदन गोपाल मेघवाल (डां भीमराव अम्बेडकर
फाउडेशन) गजेन्द्र सांखला, आनन्द सिंह सोढ़ा (ब्लॉक अध्यक्ष), उमा जी सुथार, घनश्याम पारीक, Adv. मनीष गौड़, सुरेन्द्र सिंह (पार्षद) सबीर अहमद, जगदीश गौड़, विश्वनाथ गौड़,मदन जी (Ex XEN) गणेश जी ( Ex XEN), रामेश्वर जी ( पूर्व सरपंच, उदयरामसर), सलीम
कलर ( पूर्व सरपंच, रिडमलसर), जितेन्द्र सिंह (पूर्व पार्षद), अशोक धारणिया, हजारी जी मण्डा,गजानन्द शर्मा, आनन्द गोदारा, मौलाबक्श, सरदार अमरीत सिंह, गिरधानी दान बिट्टू सहित सर्व समाज के गणमान्य लोग व वार्डवासी मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |