
सर्दी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने स्कूलों में अवकाश 14 जनवरी किया





श्रीगंगानगर। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले में अत्यधिक शीत लहर, कोहरा और सर्दी के मददेनजर जिले के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से लेकर 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिये 9 से लेकर 14 जनवरी 2023 को अवकाश रहेगा।जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि अत्यधिक शीत लहरए कोहरा और सर्दी को ध्यान में रखते हुए एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव पर जिले के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से लेकर 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिये 9 से लेकर 14 जनवरी तक अवकाश रहेगा। परन्तु विद्यालयों के समस्त शिक्षक, कार्मिक विभागीय समयानुसार उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



