
भीषण गर्मी को देखते हुए भामाशाहों ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में भेंट किया इन्वर्टर






बीकानेर। भीषण गर्मी और लगातार हो रही बिजली कटौती के कारण नौनिहालों को हो रही परेशानी को देखते हुए राजकीय उच्च प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय नायक मौहल्ला राजीव नगर में भामाशाह हंसराज स्वामी (सेवानिवृत कृषि पर्यवेक्षक) और जहरुद्दीन (जालवाली) द्वारा ल्यूमिनस कम्पनी का इन्वर्टर सेट मय बैटरी भेंट किया गया , जिसकी लागत लगभग 22000/ रुपये है और सेवानिवृत अध्यापिका श्रीमती विमला चौहान द्वारा एक दीवार घड़ी जिसकी लागत 450/ रुपये है, विद्यालय को भेट की गयी । इस विद्यालय में पूर्व में भी बच्चों हेतु वाटर कूलर एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं भी भामाशाहों द्वारा भेट की जा चुकी है । विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शिवशंकर गोदारा और नीना सैनी ने इन भामाशाहों को प्रेरित किया ।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक भागीरथ चौधरी ने भामाशाहों का आभार व्यक्त किया और आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह में भामाशाहों को सम्मानित करने का निर्णय लिया । कार्यक्रम के अन्त में शिक्षक शिवशंकर गोदारा द्वारा अधिकाधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया गया ।


