
गायों में फैल रही लंपी स्कीन बीमारी को देखते हुए इस विधायक ने बढ़ाए मदद के हाथ






बीकानेर. इनदिनों शहर से लेकर गांवों तक गायों में लंपी स्कीन बीमारी फैल रही है। इससे बीकानेर जिले में अब 800 से अधिक गायों की मौत हो चुकी है और करीब 10 हजार से अधिक गाय संक्रमित है। गायों में फैल रही लंपी स्कीन बीमारी को देखते हुए नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने मदद के हाथ बढ़ाए है। विधायक ने अपने कोटे से करीब 20 लाख रुपए पशु चिकित्सालय नोखा को दिए है। विश्नोई ने बताया कि गायों में फैल रही इस बीमारी को रोकने के लिए हर तरह के प्रयास किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने गायों की मौत पर चिंता भी जताई है।


