
प्रचंड गर्मी को देखते हुए तहसील परिसर में लगाए पालसिए, ताकि पक्षियों को मिलता रहे पानी






खुलासा न्यूज बीकानेर। श्री कोलायत उपखंड मुख्यालय क्षेत्र के कोलायत तहसील परिसर में गर्मी के प्रकोप को देखते हुवे पेड़ों पर पक्षियों के लिए पानी के पालसिए लगाए गए। तहसीलदार पूनम कंवर ने बताया की गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए हमें कुछ न कुछ पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। वही नायब तहसीलदार रामभरोसे मीणा ने कहा की पक्षी पानी का मानव को कह नहीं सकते हैं और अभी इन दिनों बहुत ज्यादा गर्मी का प्रकोप है जिसके लिए हमें पशुओं और पक्षियों के लिए चारे चुगा और पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। एडवोकेट दलीप सिंह राजपुरोहित ने बताया टीम के द्वारा गर्मी को देखते हुवे क्षेत्र में 121 पानी के पक्षियों के पालसिये लगाए जायेंगे। इस मौके पर समाज सेवी जय प्रकाश जाजड़ा गुड़ा, एडवोकेट चोरुलाल खारी, चतुर्भुज भाट , गोपाल पंचारिया सहित लोग उपस्थित रहे।


