
कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए जांच व उपायां को सख्ती से लागू करने के निर्देश






नई दिल्ली। बंगाल और असम में कोरोना संक्रमण के नए मामले बढऩे लगे हैं। दोनों राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर में वृद्धि भी दर्ज की गई है और कोरोना जांच में कमी आई है। इसको ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने दोनों राज्यों से जांच की गति बढ़ाने और संक्रमण से बचाव के उपायों को सख्ती से लागू करने को कहा है। इन दोनों राज्यों के अलावा मिजोरम में भी संक्रमण बढ़ रहा है। वहीं, पूरे देश में पिछले २४ घंटे में १४ हजार से ज्यादा नए मामले मिले हैं, ५४९ लोगों की मौत हुई है, जिसमें अकेले केरल से ४७१ मौतें शामिल हैं।
देश में कोरोना की स्थिति
२४ घंटे में नए मामले १४,३१३
कुल सक्रिय मामले १,६१,५५५
२४ घंटे में टीकाकरण ५६.९१ लाख
कुल टीकाकरण १०६.०१ करोड़
संक्रमण बढऩे के संकेतों की ओर किया इशारा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा ने २६ अक्टूबर को बंगाल और असम के मुख्य सचिवों को भेजे पत्र में पिछले हफ्ते (२०-२६ अक्टूबर) में कोरोना संक्रमण के साप्ताहिक मामलों में वृद्धि और २५ अक्टूबर से पहले चार हफ्ते में संक्रमण बढऩे के संकेतों का उल्लेख किया है।
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने भी किया था आगाह
इससे पहले २२ अक्टूबर को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने भी बंगाल को पत्र लिखकर दुर्गा पूजा के बाद कोलकाता में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि पर चिंता जताई थी। असम को लिखे पत्र में आहूजा ने कहा है कि (२०-२६ अक्टूबर) के हफ्ते से संक्रमण के साप्ताहिक मामलों में ४१ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले चार हफ्ते में संक्रमण दर भी १.८९ प्रतिशत से बढ़कर २.२२ प्रतिशत हो गया है।


