
बीकानेर में शीतलहर को देखते हुए इतने दिनों के लिए अवकाश हुआ घोषित




बीकानेर में शीतलहर को देखते हुए इतने दिनों के लिए अवकाश हुआ घोषित
बीकानेर बीकानेर जिले में शीतलहर की स्थिति को देखते हुए जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नम्रता वृष्णि ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के मद्देनजऱ महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं।आदेश के अनुसार जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय (निजी), सीबीएसई विद्यालयों, आंगनबाडिय़ों एवं मदरसों में कक्षा 8 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए 8 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक शैक्षणिक अवकाश घोषित किया गया है।वहीं कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए 8 से 10 जनवरी 2026 तक विद्यालय समय प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए ही प्रभावी रहेगा। विद्यालयों में कार्मिक शिक्षक शाला समयनुसार उपस्थित रहेंगा। अवकाश के दौरान अगर किसी विद्यालय ने शाला का संचलान किया तो उसके विरुद्ध कार्यवाही अमल में ली जायेगी।




