Gold Silver

एकराय होकर युवक के साथ की मारपीट, किया मारने का प्रयास, मामला दर्ज

एकराय होकर युवक के साथ की मारपीट, किया मारने का प्रयास, मामला दर्ज

बीकानेर। युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने का प्रयास का मामला बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। परिवादी बीठनोक कोलायत निवासी महावीर प्रसाद ने राणासर निवासी श्रवणसिंह पंवार व तीन-चार अन्य के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। घटना 23 अप्रैल को राठी पेट्रोल पंप समता नगर की है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों द्वारा उसके साथ सरियों और लात-घुसों से मारपीट की तथा श्रवणसिंह ने गला दबाया और जान से मारने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26