Gold Silver

तीन माह में परिवहन विभाग ने किए 5 हजार 436 चालान,394 वाहन चालकों के लाइसेंस किए गए निलंबि

तीन माह में परिवहन विभाग ने किए 5 हजार 436 चालान,394 वाहन चालकों के लाइसेंस किए गए निलंबित
बीकानेर। परिवहन विभाग द्वारा अक्टूबर से दिसंबर माह तक सडक़ सुरक्षा प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई के तहत बीकानेर रीजन में 394 लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या ने बताया कि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने और सुरक्षित वाहन संचालन के लिए चलाए जा रहे प्रयासों के तहत बीकानेर रीजन के विभागीय उड़ानदस्तों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अब तक कार्रवाई करते हुए कुल 5 हजार 436 चालान बनाए गए हैं। जिनमें से बिना सीट बेल्ट के 1 हजार 433 चालान ,बिना हेलमेट के 209 , ओवरक्राउडिंग के 68, रिफ्लेक्टिव टेप के 988, अंडर रन प्रोटेक्शन के 198 ,बिना नंबर प्लेट के 256, ओवर हाइट या ओवर प्रोजेक्शन के 993 , वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करते पाए जाने पर 95 चालान , राजमार्गों पर अवैध पार्किंग के 106, बिना ढके निर्माण सामग्री और कचरा परिवहन के 40 एवं ओवरलोड वाहनों के 1185 चालान शामिल है। उन्होंने बताया कि सडक़ सुरक्षा माह के दौरान ओवरलोड भार वाहनों के 500 से अधिक पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबन के नोटिस अब तक जारी किए जा चुके हैं सडक़ सुरक्षा के लिए जन जागृति गतिविधियों के साथ-साथ नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सतत और सघन कार्यवाही की जा रही है।

Join Whatsapp 26