इस गांव में महिला सरंचप की सीट पर बैठता है पति, करता है मनमानी

इस गांव में महिला सरंचप की सीट पर बैठता है पति, करता है मनमानी

बीकानेर। प्रदेश में कई गांवों में ग्राम पंचायत में महिला सरपंच ही है लेकिन मजे की बात है महिला सरपंच स्वयं नहीं बैठकर उसके पति ही पंचायत का सारा काम देखते है। ऐसी ही एक समस्या जिले के नापासर गांव से सामने आई है जहां पर रहने वाले बाबूलाल पुत्र किशोरी लाल भार्गव ने ने 50 रुपये के स्टामप पर शिकायत संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन को देते हुए बताया कि नापासर ग्राम पंचायत में महिला सरपंच है लेकिन कभी पंचायत भवन में नहीं मिलती है जब कभी पंचायत जाते है तो पंचायत की कुर्सी पर सरपंच के जगह उनके पति रतिराम तावणिया बैठे मिलते है। जबकि रतिराम कोई भी सरकार पद पर नहीं है वहीं कुर्सी पर मिलता है और शांतिपूर्वक बात नहीं करता है हमेशा झगड़े पर उतारु रहता है। इस समस्य से पूरा गांव परेशान है। उन्होने संभागीय आयुक्त से निवदेन किया कि आप आदेश निकालकर महिला सरपंच को ग्राम पंचायत में बैठने को कहे जिससे हमारे रुके हुए काम हो जाये। अगर आपको लगता है हम गलत है तो सरपंच के ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे लगे है उसके फुटेज चैक कर सकते है जिससे सारा किस्सा साफ हो जायेगें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |