
इस गांव में कम वोल्टेज व बार बार बिजली बंद होने से आमजन हो रहे है परेशान, पशुओं के पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा





इस गांव में कम वोल्टेज व बार बार बिजली बंद होने से आमजन हो रहे है परेशान, पशुओं के पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा
बीकानेर। जिले के बज्जू इलाके के चक 5 जीएम शास्त्री नगर में ग्रामीण पिछले काफी दिनों से बिजली के कम वोल्टेज से परेशान हो गये है। ग्रामीणों का कहना है शाम वोल्टेज इतने कम हो जाते है कि पंखे कूलर तक नहीं चलते है इस भरी गर्मी के हाल बेहाल हो रखा है। इसको लेकर कई बार शिकायत करते है तो अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा एक ही बात की जाती है कि बिजली में फाल्ट है। बिजली के कम वोल्टेज के कारण किसानों को ओर ज्यादा परेशानी की सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर किसानों ने बिजली विभाग के प्रशासन को चेतावनी दी हे कि अगर एक दो दिन में इसमें सुधार नहीं हुआ तो प्रदर्शन कर विरोध किया जायेगा। ग्रामीणों ने बताया कि करेली जीएसएस से पिछले पांच दिन से लगातार कटौती हो रही है। इस जीएसएस से जहां भी बिजली की सप्लाई जाती है उन सब के हाल बेहाल है। केरली जीएसएस में बड़ा ट्रांसफार्मर जल गया है उसको अभी तक ठीक नहीं कराया गया है जिसके कारण पीने के पानी सप्लाई नहीं हो गई। गर्मी में पानी पशुओं व आमजन को नहीं मिल रहा है जिससे भयंकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


