
बीकानेर के इस गांव में तिरंगे में लिपटी पहुंची सेना के शहीद का पार्थिव देह






बीकानेर. बीकानेर के नोखा विधानसभा के जेगला गांव में सोमवार को सेना के सूबेदार सांवरमल विश्रोई का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा पहुंचा। जहां परिवारजनों ने सेना के सूबेदार को अंतिम विदाई दी। ड्यूटी के दौरान सडक़ दुर्घटना में निधन हो गया था। नोखा विधायक बिहारीलाल विश्रोई भी सेना के शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। सेना के सूबेदार सांवरमल का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।


