बीकानेर की इस स्कूल में कोरोना, स्कूल के फरमान से अभिभावक कन्फ्यूजड , संज्ञान नहीं लिया तो बढ़ सकता है खतरा!

बीकानेर की इस स्कूल में कोरोना, स्कूल के फरमान से अभिभावक कन्फ्यूजड , संज्ञान नहीं लिया तो बढ़ सकता है खतरा!

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सोफिया स्कूल में कई सिस्टर्स कोरोना पॉजीटिव आ चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक वहां का चतुर्थी श्रेणी स्टाफ भी कोरोना पॉजीटिव है। ऐसी स्थिति में कल दसवीं एवं बारहवीं की छात्राओं और उनके माता-पिता को आवश्यक रूप से बुलाया है। कल सुबह 8 से 10.30 बजे तक सीबीएसई बोर्ड के फॉर्म भरवाएं जाएंगे। इस संबंध में छात्राओं को स्कूल की ओर से मैसेज भेजें जा चुके हैं। स्कूल में कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच बच्चों एवं अभिभावकों को बुलाने के इस फरमान ने अभिभावकों को गहरी चिंता में डाल दिया है। ऐसी स्थिति में स्कूल या बोर्ड का यह कदम कहीं कोरोना स्प्रेडर का कदम तो नहीं साबित होगा। जिला प्रशासन को इस संबंध में रातों रात फैसला लेना होगा। अन्यथा प्रतिकूल परिस्थितियों के उत्पन्न होने पर प्रशासन ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

Join Whatsapp 26