
शहर के इस थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोर को पुलिस ने दबोचा






बीकानेर। पिछले काफी दिनों से गंगाशहर थाना इलाके में अज्ञात चोर ने जमकर उत्पात मचाया एक ही रात मे ंतीन घरों के ताले तोडक़र सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिये थे। इस मामले में पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद अलर्ट मोड पर आई पुलिस ने चोर को पकड़ लिया है। पुलिस ने माणक चौक, जोधपुर निवासी 28 वर्षीय मोहित कंसारा व नागौर सिटी निवासी ज्वैलर्स सुशील सोनी को सलाखों के पीछे डाल दिया है। सब इंस्पेक्टर राकेश स्वामी ने बताया कि आरोपी मोहित कंसारा राजस्थान का बेहद शातिर चोर है। उसके खिलाफ 28 की उम्र में ही 26 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं। वहीं छिपी हुई चोरियों का कोई हिसाब ही नहीं है।
दो माह पूर्व आरोपी मोहित ने अपने साथी सागर के साथ मिलकर गंगाशहर गौतम चौक क्षेत्र के तीन मकानों को निशाना बनाया था। इंद्रचंद बैद के बंद मकान में खड़ी क्रेटा कार चुराई। उनके घर के भी ताले तोड़े। इसी चोरी की कार से अन्य घरों में भी वारदातें की। दूसरी वारदात हनुमानमल गुलगुलिया की बहन के बंद मकान में की। यहां से तीस ग्राम सोने व करीब दो किलो चांदी के आभूषण व बर्तन चोरी किए। हनुमानमल ने मामले में मुकदमा दर्ज करवाया। वहीं एक अन्य मकान के भी ताले तोड़े मगर वहां कुछ हाथ नहीं लगा।
राकेश स्वामी ने बताया कि मोहित ने ये ज्वैलरी नागौर सिटी निवासी ज्वैलर सुशील सोनी को बेच दी थी। पुलिस ने सुशील को गिरफ्तार कर उससे 30 ग्राम सोना व करीब दो किलो चांदी बरामद कर ली। सुशील को सोमवार को न्यायालय में पेश कर बीछवाल जेल भिजवा दिया गया।


