Gold Silver

शहर की इस होटल में पुलिस ने कार्रवाई कर, चार युवतियों सहित एक व्यक्ति को दबोचा

नागौर। मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने मंगलवार शाम को कार्यवाही करते हुए एक होटल से चार युवतियों सहित 5 जनों को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस उप अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि एक होटल पर कार्रवाई कर देह व्यापार में चार युवतियों व होटल में मौजूद एक 50 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
प्रथम दृष्ट्या युवतियों के देह व्यापार में लिप्त होने की बात सामने आ रही है। मेड़ता पुलिस उप अधीक्षक को अरविंद कुमार गोयल ने बताया कि पुलिस की एक स्पेशल टीम ने मेड़ता क्षेत्र के मोररा रोड पर स्थित एक होटल पर दबिश दी। इस दौरान तलाशी लेने पर पाया कि देह व्यापार चल रहा था। मौके पर चार युवतियों व एक व्यक्ति को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।
चार युवतियां महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश की होना बताया गया है। पुलिस ने देर शाम कार्रवाई की है। गिरफ्तार चारों युवतियों व व्यक्ति से पुलिस इस पूरे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। इस धंधे में लिप्त लोगों का भी पता लगाया जा रहा है। होटल मालिक मौके से फरार है।

Join Whatsapp 26