शहर की इस बैक में 2 नकाबपोशों ने पिस्तौल दिखाकर बैंक से 90 हजार लूटे

शहर की इस बैक में 2 नकाबपोशों ने पिस्तौल दिखाकर बैंक से 90 हजार लूटे

नागौर। जिले के कुचेरा थाना क्षेत्र के रुण गांव में शुक्रवार को दिनदहाड़े राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की ब्रांच से 90 हजार रुपए लूट लिए गए। वारदात को बाइक पर आये दो नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल के दम पर अंजाम दिया। लुटेरे हाथों में पिस्तौल लहराते हुए बैंक में घुसे और महज 2 मिनिट में केश काउंटर में रखे 90 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए, वहीं सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बैंक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया जा रहा है, जिनसे आरोपियों की पहचान होने में मदद मिल सकती है। जगह-जगह पुलिस टीम लुटेरों की तलाश कर रही हैं।
मुंडवा विजय सांखला ने बताया कि दोपहर एक बजे राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की रुण ब्रांच में ज्यादा ग्राहक नहीं थे। अचानक कंधों पर बैग लटकाए 2 नकाबपोश युवक हाथों में पिस्तौल लहराते हुए बैंक में दाखिल हुए और स्टाफ पर पिस्तौल तानकर धमकी देने लगे। इससे पहले की बैंक स्टाफ कुछ समझ पता लुटेरों ने बैंक का दरवाजा बंद कर दिया और सभी को चुपचाप रहने को कहा। बैंक में मौजूद लोगों के हाथ खड़े करवा एक साइड में कर दिया और कैशियर की केबिन में जाकर 90 हजार की नकदी को उठाकर बेग में भरकर चलते बने। ये पूरी वारदात बैंक के सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई है। लुटेरे मेड़ता रोड की तरफ भागे हैं।
पुलिस ने कराई नाकेबंदी, लुटेरों की तलाश जारी
मुंडवा विजय सांखला ने बताया कि लुटेरे किस वाहन से आये थे, इसको लेकर अभी जांच चल रही है। इलाके की सभी रोड्स के ष्टष्टञ्जङ्क फुटेज जांचे जा रहे है। फिलहाल लुटेरों की तलाश में जिले भर में नाकेबंदी करवा दी गई है और कई पुलिस टीमों को अलग-अलग जगहों पर लुटेरों की तलाश में दबिश के लिए रवाना किया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |